सफलता की कहानी

एनएसकेएफडीसी ऋण योजनान्तर्गत लाभान्वितों की सफल कहानी

श्री राजेश कुमार जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

राजेश कुमार

2

पिता/पति का नाम

मोहनलाल

3

स्थायी पता

वार्ड न.1 सिंघाना तह. बुहाना जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

50000

5

परियोजना

ई-मित्र सेन्टर

6

योजना

लघु शाख वित्त योजना

7

वितरण दिनांक

20.03.2012

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

 

श्री राजेश कुमार

श्री राजेश कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न. 1 सिंघाना तह. बुहाना ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर ई-मित्र कियोस्क के लिए आवेदन किया। श्री कुमार इस से पूर्व अन्य कियोस्क पर दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर 15,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

श्री अमित कुमार जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

अमित कुमार

2

पिता/पति का नाम

पूर्णमल

3

स्थायी पता

वार्ड न 20 मुकुन्दगढ तह. नवलगढ जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

लोन्ड्री

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

01.07.2014

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री अमित कुमारश्री अमित कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड न. 20 मुकुन्दगढ तह. नवलगढ ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर लोन्ड्री व्यवसाय के लिए आवेदन किया। श्री कुमार इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 10,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

श्री शक्ति कुमार जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

शक्ति कुमार

2

पिता/पति का नाम

पितराम

3

स्थायी पता

वार्ड न 07 माताजी के मन्दिर के पास सूरजगढ जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

किराणा स्टोर

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

20.03.2012

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री शक्ति कुमारश्री शक्ति कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 सूरजगढ ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर किराणा स्टोर के लिए आवेदन किया। श्री कुमार इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 8,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

श्री केदारकान्त जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

केदारकान्त

2

पिता/पति का नाम

बैजनाथ चंदेलिया

3

स्थायी पता

वार्ड नं. 03 वाल्मिकी बस्ती चिडावा जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

किराणा स्टोर

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

12.08.2014

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री केदारकान्तश्री केदारकान्त उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 वाल्मिकी बस्ती चिडावा ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर किराणा स्टोर के लिए आवेदन किया। श्री केदारकान्त इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 8,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

श्रीमती वंदना, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्रीमति वदंना देवी

2

पति का नाम 

श्री अशोक कुमार 

3

पता

चोनी खालेट, डा. चोनी, तहसील पालम पुर, जिला कांगरा, हिमाचल प्रदेश

4

ऋण

रु. 50,000/-(रु. 12,500/-पूंजी सब्सीडी रकम सहित )

5

दिनांक / वर्ष

20.10.2009 (2009-10)

6

उत्पाद

 सिलाई का काम

7

राज्य

हिमाचल प्रदेश

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम,

 

श्रीमती, वंदना

 

श्रीमती, वंदना पत्नी अशोक कुमारए पता चोनी खालेट, डा. चोनी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश सफाई कर्मचारी समुदाय के अंर्तगत आती है। वह स्वरोजगार एसआरएमएस के तहत 2009 के दौरान 6 महीने के सिलाई कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद वह रु. 50000/- रुपये ऋण के लिये आवेदन किया था हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम से (रु.12500 / की पूंजी सब्सिडी सहित)वह रु.50000/-  रुपए का ऋण लिया, सिलाई का काम शुरु करने के बाद वह अब रुपये 6500/- महीना कमाने मे सक्षम है। लोन की कुल राशि रुपये 37500/- मे से रुपये 20500/- चुका दिये है अब उनका व्यापार चल रहा है और वह अब आत्म सम्मान, गरिमा और समाज में गर्व के साथ रह रही हैं। वह पिछले ऋण की पूर्ण अदायगी के बाद एनएसकेएफडीसी योजना के तहत दूसरे ऋण लेने की सलाह दी थी। वह एक सफल लाभार्थी है।

 
 
 
 
 
 
 

[pagebreak]

श्रीमती सुनीता टोंक जिला, राजस्थान

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्रीमती सुनीता

2

पति का नाम 

श्री राजेश कुमार

3

पता

काली पलटनए विकास नगरए जिला टोंक (राजस्थान)

4

ऋण

रु. 25,000/-

5

दिनांक / वर्ष

2008-09

6

उत्पाद

आरा तरी कढ़ाई

7

राज्य

राजस्थान

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.,

 

श्रीमती सुनीता

श्रीमती सुनीता पत्नी श्री राजेश कुमार काली पलटन,विकास नगर,जिला टोंक (राजस्थान) की निवासी है और मैनुअल सफाई कर्मियों के समुदाय से संबंध रखती है वह मैला ढ़ोने का काम कर रही है और इस अमानवीय काम को छोड़ना चाहती थी वह राजस्थान के राज्य में एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यान्वित मैनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (एसआरएमएस) के बारे में पता चला तो वह राजस्थान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वित्त एवं डेवेलपमेंट निगम के जिला कार्यालय टोंक में आरा तरी कढ़ाई के काम के लिए ऋण आवेदन किया था। नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एंड डेवेल्पमैंट कार्पोरेशन ने रु.25,000/- का ऋण प्रदान किया गया था एसआरएमएस के तहत काम के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया था और कड़ी मेहनत करने के लिए गरिमा और गौरव और उसकी आर्थिक हालत में भी सुधार किया गया है अब वह  साथ जीने के लिए सक्षम है।

 

 

 

 

 

श्रीमती कविता सुंदर बहोत

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्रीमती कविता सुंदर बहोत

2

पति का नाम 

श्री सुंदर बहोत

3

पता

वाल्मीकि नगरए भारत नगरए बांद्रा, मुंबई (महाराष्ट्र)

4

ऋण

रु. 25,000/-

5

दिनांक / वर्ष

15.03.2010  (2009-2010)

6

उत्पाद

सब्जी की दुकान

7

राज्य

महाराष्ट्र

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम लिमेटेड,

 

श्रीमती कविता

श्रीमती कविता सुंदर बहोत, पत्नी श्री सुंदर बहोत, पता वाल्मीकि नगर, भारत नगर, बांद्रा, मुंबई (महाराष्ट्र) की निवासी है और मैनुअल सफाई कर्मियों के  समुदाय से संबंध रखती है। इससे पहले वह मैला ढ़ोने के काम कर रही थी और वह अपने परिवार की आजीविका के लिए पर्याप्त पैसा कमाने में सक्षम नहीं था वह इस अमानवीय काम को छोड़ना चाहती थी वह महाराष्ट्र राज्य में एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यान्वित मैनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला उसने महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग के जिला कार्यालय में सब्जी की दुकान के लिए ऋण का आवेदन के तहत सब्जी विक्रेता के लिए रु. 25000/- का ऋण दिया गया ऋण प्राप्त करने के बादए उसकी वित्तीय स्थिति अच्छी हो गई और अब वह नियमित रूप से ऋण की किस्त चुकाने  में सक्षम है।

 

 

 

 

 

[pagebreak]

 

श्री जफरुद्दीन, जिला धार, मध्य प्रदेश

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्री जफरुद्दीन

2

पति का नाम  

श्री बदरुद्दीन

3

पता

गांधी कालोनी, जिला धार, मध्य प्रदेश

4

ऋण

रु.1.00 लाख

5

दिनांक / वर्ष

31.12.2009  (2009-10)

6

उत्पाद

भवन निर्माण सामग्री

7

राज्य

मध्य प्रदेश

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि.,

 

श्री जफरुद्दीन

श्री जफरुद्दीन, सुपुत्र श्री बदरुद्दीन, गांधी कालोनी, जिला धार, मध्य प्रदेश का निवासी है वह मैनुअल सफाई कर्मियों के समुदाय से संबंध रखता है इससे पहले वह मैला ढ़ोने का काम कर रहा था इसलिये वह अपने परिवार की आजिविका के लिये पर्याप्त पैसा कमाने मे सक्षम नही था वह इस अमानवीय काम को छोडना चाहता था जब उनको मध्य प्रदेश राज्य में एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यान्वित मैनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (एसआरएमएस) के बारे में पता चला तब उनको एसआरएमस के तहत भवन निर्माण सामग्री के लिए 1.00 लाख का ऋण मंजूर किया गया ऋण प्राप्त करने के बादए उसकी वित्तीय स्थिति अच्छी हो गई और वह अब प्रति माह आय 10000/- रुपये कमा रहे है और ऋण का भुगतान समय पर जमा करा रहे है।

 

 

 

 

 

 

श्रीमती मरियम्मल जिला तिरूवल्लुर, तमिलनाडु

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्रीमती मरियम्मल

2

पति का नाम 

श्री जाकरिया

3

पता

93, साथियामूरथी नगर,एलाईयामन कोइल स्ट्रीट, थीरुवोटीयूर, तमिलनाडु

4

ऋण

रु. 80000/

5

दिनांक / वर्ष

सितम्बर, 2009 (2009-2010)

6

उत्पाद

पैटी दुकान

7

राज्य

तमिलनाडु

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

तमिलनाडू आदि दªविड़ गृह एवं विकास निगम लिमिटेड,

 

 श्रीमती मरियम्मल

श्रीमती मरियम्मल पत्नी श्री जाकरिया, पता 93, साथियामूरथी नगर, एलाईयामन कोइल स्ट्रीट, थीरुवोटीयूर, वह तमिलनाडु में मेहतर के रूप में थीरुवोटीयूर के नगर पालिका में काम कर रही थी वह चार बच्चो का पालन पोषण कर रही थी जब उनको ताडको जिला प्रबंधक कार्यालय से एसआरएमएस की योजनाओं के बारे में पता चला तब उन्हें ताडको से सेंन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, थीरुवोटीयूर, के माध्यम से रु. 80,000/- के ऋण की राशि प्रदान की गई थी जिससे उन्होने लघु स्तर पर दुकान का व्यवसाय शुरू किया उसके बाद अब वह आर्थिक रुप से आसानी से अपना परिवार चला रही है और उसके बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययन कर रहे है और अब वह प्रतिमाह अपने व्यवसाय से 3000/- रुपये की बचत करती है वह एनएसकेएफडीसी की एक सफल लाभार्थी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

श्रीमति इंगामल, जिला तिरुवल्लुर, तमिलनाडू

क्र. संख्या

लाभार्थी की जानकारी

1

लाभार्थी का नाम

श्रीमति इंगामल

2

पति का नाम 

श्री वेनगाईया

3

पता

69, सत्यमूरथी नगर ईलाईयामन कोईल स्ट्रीट, थीरुवाल्लूर तमिलनाडू

4

ऋण

पहली ऋण रु. 25,000/-

दूसरी  ऋण रु. 50,000/-

5

दिनांक / वर्ष

दिसंबर,2009  (2009-10)

6

उत्पाद

मोबाइल टिफिन स्टाल

7

राज्य

तमिलनाडू

8

राज्य संबोधन माध्यम एजेंसी

तमिलनाडू आदि द्रविड़ गृह एवं विकास निगम लिमिटेड

 

श्रीमती इंगामल

श्रीमती इंगामल, पत्नी श्री वेनगाईया, पता 69, सत्यमूरथी नगर ईलाईयामन कोईल स्ट्रीट, थीरुवाल्लूर तमिलनाडू की निवासी है वह स्वछता कर्मी परिवार के अंतर्गत आती है और उसके परिवार मे चार बच्चे है जब उनको ताडको, जिला प्रबंधक कार्यालय से एसआरएमएस की योजनाओं के बारे में पता चला तब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया थीरुवोटीयूर के माध्यम से उन्हें रु. 25,000/- का ऋण प्रदान किया गया था। यदि मोबाइल टिफिन स्टाल के लिए प्रति दिन रु. 500/- की राशि की कमाते है तो इस व्यवसाय को शुरु करने के बाद कमाई मे से 3000/- की बचत प्रति माह के रुप में करते है। इसके बाद उन्होने अपने व्यवसाय में वृद्वि करने के लिये 50,000/- रुपये का दूसरा ऋण लिया जिससे वह उस वृद्धि की कमाई के साथ आसानी  एवं आर्थिक रूप से अपना परिवार चला रही है।