Status message

The text size have been saved as 110%.

सैनिटेशन कर्मियों के पुनरूत्थान योजना (एसडब्ल्यूआरएस)

 इस योजना के तहत, वर्तमान में सीवरेज/ड्रेनेज कार्य कर रहे लक्ष्य समूह को अस्वच्छतापूर्ण कार्य हालात में मैनुअल की बजाय मशीनों द्वारा सफाई कार्य करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। लाभार्थियों से 5 प्रतिशत प्रवर्तक अंशदान का आग्रह किया जाता है। रूपये 15.00 लाख प्रति यूनिट की परियोजना लागत का अधिकतम 90 प्रतिशत सावधि ऋण विभिन्न सैनिटेशन आधारित उपकरण जैसेकि वैक्यूम लोडर, कचरा निपटान वाहन, मशीनों द्वारा सीवरेज/सफाई कार्य करने के लिए चूषण (सक्शन) मशीन के क्रय करने हेतु एवं अन्य सैनिटेशन से संबंधित आय जनन गतिविधियों इत्यादि के लिए दिया जाता है। 

ब्याज की दर
अधिकतम इकाई लागत एससीए लाभार्थी
 
रुपये 15 लाख तक
3%
प्रति वर्ष
 5%
 प्रति वर्ष
 ऋण चुकाने की अवधि:  ऋण की अदायगी यूनिट की व्यवहार्यता/लाभप्रदता और चुकाने की क्षमता पर निर्भर अनुसार 3 माह की कार्यान्वयन अवधि और 6 माह की ऋण स्थगन अवधि के पश्चात 10 वर्ष तक की अवधि के भीतर करनी है।