हमारे बारे में
एनएसकेएफडीसी विभिन्न ऋण एवं गैर ऋण आधारित योजनाओं को क्रियान्वयन कर रहा है। ऋण आधारित योजनाओं के अंतर्गत एनएसकेएफडीसी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों को आय अर्जित करने वाली वैध योजनाओं जिसमें स्वच्छता आधारित गतिविधियां तथा भारत एवं विदेश में शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
गैर-ऋण आधारित योजनाओं के अंतर्गत केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाओं के तहत कार्यान्वित कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 100% अनुदान सहायता प्रदान की जाती है। इन कार्यक्रमों में स्वीकृत दिशानिर्देशों के अनुसार प्रति प्रशिक्षणार्थी स्टाइपेंड का प्रावधान भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, जागरूकता शिविरों के आयोजन हेतु भी सहायता प्रदान की जाती है।
एनएसकेएफडीसी की योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन संबंधित राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा नामित राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (SCAs), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) तथा कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से किया जाता है। लक्षित वर्ग को आगे वितरण हेतु एनएसकेएफडीसी द्वारा एससीए/आरआरबी/राष्ट्रीयकृत बैंकों को रियायती ब्याज दरों पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।












