हाथ से मैला ढोने वालों के कौशल विकास के लिए पैनलबद्ध प्रशिक्षण संस्था की सूची

वर्ष 2022-23 के लिए पीएम-दक्ष योजना के तहत प्रशिक्षण संस्थानों की सूची इस प्रकार है

क्रमांक संस्थान का नाम 
1 अपोलो मेडस्किल्स
2 अपैरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी )
(एटीडीसी के 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पैन इंडिया आधार पर 130 केंद्र हैं)
3 ब्राइट स्कूल समिति
4 सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंड टूल्स(सीआईएचटी), (एमएसएमइ) जालंधर
5 सीआईआई - इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोजिस्टिक्स
6 सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट)
(सिपेट के लगभग सभी राज्यों में पैन इंडिया आधार पर 41 केंद्र हैं)
7 इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस एंड ट्रेनिंग सेंटर (इएसटीसी), रामनगर
8 हिमाचल कंसल्टेंसी आर्गेनाइजेशन (हिमकॉन) लिमिटेड.
9 इंस्टिट्यूट फॉर डिज़ाइन ऑफ़ इलेक्ट्रिकल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स (आईडीइएमआई ), (एमएसएमइ) मुंबई
10 इंडो जर्मन टूल रूम (आईजीटीआर),  (एमएसएमइ) अहमदाबाद
11 एमएसएमइ  टूल रूम, इंडो जर्मन टूल रूम (आईजीटीआर) (एमएसएमइ) इंदौर
12 एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर, इंडो जर्मन टूल रूम (आईजीटीआर), (एमएसएमइ) औरंगाबाद
13 इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट (आईएचआरडी), केरला
14 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कारपेट टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी  ),श्रीनगर
15  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एन्त्रेप्रेंयूर्शिप (आईआईइ), गुवाहाटी
16 जे & के आईटीसी आर्गेनाइजेशन लिमिटेड 
17 एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर, भोपाल
18 एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर रोहतक
19 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर, बेंगलुरु
20 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर, भिवाड़ी
21 सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी), एमएसएमइ टूलरूम, भुबनेश्वर 
22 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर,दुर्ग
23 एमएसएमइ - टेक्नोलॉजी सेंटर, टूल रूम & ट्रेनिंग सेंटर, गुवाहाटी
24 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर, सेंट्रल टूल रूम, लुधिआना
25 एमएसएमइ - टेक्नोलॉजी सेंटर, पुडुचेर्री 
26 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर, विशाखापत्तनम 
27 नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप एंड स्माल बिज़नेस डेवलपमेंट (निसबड)
28 ओ पी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज
29 पीथमपुर ऑटो क्लस्टर
30 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर, प्रोसेस एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी), (एमएसएमइ) आगरा
31 एमएसएमइ-  टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर, प्रोसेस एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी), (एमएसएमइ) मेरठ
32 एमएसएमइ-टूल रूम, इंडो डेनिश टूल रूम, (आईडीटीआर), (एमएसएमइ) जमशेदपुर
33 टूल रूम & ट्रेनिंग सेंटर, (एमएसएमइ) पटना
34 एमएसएमइ- टेक्नोलॉजी सेंटर, बड्डी
35 एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर, सितारगंज
35 केंद्रीय भंडार, कोलकाता
37 स्किल कौंसिल फॉर ग्रीन जॉब (केवल एनएसकेएफडीसी के आरपीएल के लिए)
38 नागालैंड टूल रूम & ट्रेनिंग सेंटर (एनटीटीसी), दीमापुर 
39 मध्य प्रदेश कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विज्ञानं भवन, नेहरू नगर, भोपाल– 462003 
40 नार्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड
41 एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर(सीडीजीआई-फ़िरोज़ाबाद) 
42  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट
43 केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (केरल सरकार का उपक्रम)
44 सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आगरा
45 सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, चेन्नई
46 निटकोन लिमिटेड, चंडीगढ़