निदेशक मंडल की सूची
श्री नारायण नेशनल बैकवर्ड क्लासेज फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनबीसीएफडीसी) के प्रबंध निदेशक है साथ ही उनके पास नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार हैं दोनों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम हैं जिनका गठन पिछड़ा वर्ग के बीच गरीब, मैला ढोने वाले एवं सफाई कर्मचारी और उनके आश्रितों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए किया गया हैं श्री नारायण का रेलवे , कॉनकोर , एनबीसीएफडीसी एवं एनएसकेएफडीसी में काम करने का 23 साल का अनुभव है ।
श्री नारायण मूल रूप से इंडियन रेलवे सर्विस मैकेनिकल इंजीनियर (1993 में शामिल) संबंधित हैं। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मानव संसाधन प्रबंधन) में परास्नातक की डिग्री हासिल की है।
श्री नारायण कि अन्य रुचियों मैं दर्शन, दूरी की दौड़ और कमजोर लोगों की शिक्षा शामिल हैं उन्होंने एक आत्म विकास पुस्तक "आधुनिक मन के लिए प्राचीन शास्त्रों" शीर्षक से लिखी है।
श्री जी. के.दिवेदी , निदेशक (एस.सी.डी.), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एन.एस.के.एफ.डी.सी. के निदेशक मंडल में सरकारी नामित सदस्य/निदेशक हैं। इन्होंने कानपुर के ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‘ से एम. टेक की है। ये भारतीय दूरसंचार सेवा के 93वें बैच से हैं। इनके पास लगभग 21 वर्ष का अनुभव दूरसंचार, प्रशासन, वित्त और समाज सेवा में है।
श्री संदीप कुमार गुप्ता के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (बी.ई. कैमिकल्स) है एवं 1997 के बैच के सी.एस.एस. हैं। वर्तमान में ये उप सचिव (आई.एफ.डी.), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पद पर कार्य कर रहें एवं एन.एस.के.एफ.डी.सी. के निदेशक मंडल में सरकार के नामित सदस्य हैं। इन्हें वित्त एवं प्रशासन में बहुत अनुभव है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे कोल मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे।
श्री सतिंदर पाल सिंह निदेशक (हाउसिंग) आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, कश्मीर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) के स्नातक है, उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं उन्होंने पुलिस अधीक्षक के रूप में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, मंडी और कांगड़ा जिलों में में काम किया है
श्री. देवानंद महाप्रबंधक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में कार्यरत है।
डॉ रमेश कुमार वर्तमान में न.डी.म सी में सी एम ओ के तौर पे कार्यास्त हैं
एस डी अवस्थी वर्तमान में एसबीआई में एजीएम के रूप में काम कर रहे हैं