About Us

Status message

The text size have been saved as 100%.

About Us

निदेशक मंडल की प्रोफाइल


 
श्री प्रभात कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक 
 
श्री सुब्रत हल्दर (उप सचिव), (आईएफडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
 
श्री राहुल कश्यप, सचिव (एन सी एस के)
 
श्री राम चरण मीना ,  अधीक्षण अभियंता (एम सी डी)
 

Hindi

उद्देश्य

निगम के संस्था ज्ञापन के अनुसार इसके प्रमुख उद्देश्य हैं:-

  • सफाई कर्मचारियों/स्वच्छ्कारों और उनके आश्रितों की आर्थिक विकास गतिविधियों को प्रोत्साहन देना ।
Hindi

कॉर्पोरेट प्रोफाइल

नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एंड डेवलेपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) एक शीर्ष निगम है जिसकी स्थापना सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु हुई।

Hindi

विजन और मिशन

विजन

मैनुअल स्केवेंजिंग की अमानवीय प्रथा के उन्मूलन एवं सफाई कर्मचारियों/स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए प्रयास करना।

उद्देश्य

सफाई कर्मचारियों/मैनुअल स्केवेंजरों एवं उनके आश्रितों को जीवन यापन के वैकल्पिक साधन प्रदान करना ताकि वे गरिमा, सम्मान एवं अभिमान के साथ जीने में सक्षम हो सकें एवं समाज की मुख्यधारा से जुड सकें।  
 

Hindi

हमारे बारे में

एनएसकेएफडीसी विभिन्न ऋण एवं गैर ऋण आधारित योजनाओं को क्रियान्वयन कर रहा है। ऋण आधारित योजनाओं के अंतर्गत एनएसकेएफडीसी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों को आय अर्जित करने वाली वैध योजनाओं जिसमें स्वच्छता आधारित गतिविधियां तथा भारत एवं विदेश में शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
Hindi
Subscribe to RSS - About Us