कॉर्पोरेट प्रोफाइल

Status message

The text size have been saved as 95%.

नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एंड डेवलेपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) एक शीर्ष निगम है जिसकी स्थापना सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु हुई।

निगम की स्थापना 24 जनवरी 1997 को कम्पनी अधिनियम के अनुच्छेद 25 के तहत ‘लाभ के लिए नही’ कम्पनी के रूप में हुई। निगम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत पूर्णत: भारत सरकार का उपक्रम है। वर्तमान में निगम की प्राधिकृत अंश पूँजी रू.719.99 करोड एवं प्रदत्त पूँजी रू. 785 करोड है।
 
एनएसकेएफडीसी का प्रमुख उद्देश्य मैनुअल स्केवेंजिंग की भयावह अमानवीय प्रथा का उन्मूलन है एवं सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को राज्य सरकारों/संघ शासित प्रशासनों द्वारा नामित एस.सी.एज. एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आर.आर.बी.) एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करके एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान करके सश्क्त करना है।
 
अधिक जानकारी के लिए योजना और कार्यक्रम मेनू देखें