सैनेट्री मार्ट योजना

Status message

The text size have been saved as 100%.

सैनेट्री मार्ट स्वच्छता एवं सेनीटेशन की सभी वस्तुएँ के लिए एक विशेष दुकान है। यह ऐसा खरीदारी का स्थान है जहां आम आदमी अपनी स्वच्छता संबंधी आवशयक वस्तुओं को
खरीद सकता है। यह बिक्री एवं सेवा केन्द्र दोनों कार्य करता है।

उद्देश्य योजना के तहत वित्तीय सहायता व्यक्तिगत लाभार्थियों/विुमुक्त मैनुअल स्कवेंजरों के स्व-सहायता समूहों/सफाई कर्मचारियों एवं स्वच्छकारों तथा उनके आश्रितों को दी जा सकती है।
ऋण की सीमा परियोजना का 90 प्रतिशत अधिकतम रू.15.00 लाख तक
प्रमोटर अंश सेनेट्री मार्ट की कुल लागत का 10 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा।
ब्याज लाभार्थी द्वारा अधिकतम 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय होगा (महिला लाभार्थियों के लिए 1 प्रतिशत एवं समय पर भुगतान करने के लिए 0.5 प्रतिशत की छूट है)
पुर्नभुगतान एनएसकेएफडीसी द्वारा दिए गए ऋण का भुगतान त्रैमासिक किश्तों में 10 वर्ष के भीतर होना चाहिए।