कार्यशालाएं/रोजगार मेले

कार्यशालाएं:
राज्य माध्यम अभिकरणों (एस.सी.एज.) द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन उनके जिला अधिकारियों, जोकि मुख्यालय में एनएसकेएफडीसी के मामलों को देखते हैं, को एनएसकेएफडीसी की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नवीन/अधतन जानकारी देने के लिए किया जाता है। एनएसकेएफडीसी द्वारा प्रत्येक कार्यशाला के आयोजन हेतु रू. 25,000/- का पुर्नभुगतान राज्य माध्यम अभिकरणों को किया जाता है।
रोजगार मेले:
प्रशिक्षित उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एनएसकेएफडीसी रू. 50,000/- तक की राशि का पुर्नभुगतान राज्य माध्यम अभिकरणों/प्रशिक्षण संस्थाओं को रोजगार मेलों के आयोजन हेतु करता